कब मिलेगी यूनिफॉर्म

बीकानेर- शिक्षा विभाग में स्कूली विद्यार्थियों के लिए पाठ्य पुस्तक और पोषाहार से लेकर साइकिल वे यूनिफॉर्म तक निशुल्क उपलब्ध कराने का प्रावधान है। लेकिन इन सुविधाओं की समय पर डिलीवरी नहीं हो सकी नतीजा योजना का उद्देश्य निम्न हो जाता है। शिक्षा सत्र के कई महीने बीतने के बाद विद्यार्थियों के लिए दूध की आपूर्ति शुरू हुई। लेकिन अब आधा सत्र गुजरने यूनिफॉर्म का कोई अता पता पता नहीं है। दूर दराज के गांव से स्कूल तक आवागमन के लिए छात्रों को दी जाने वाली साइकिल योजना का भी यही हाल है। जबकि आठवीं तक के विद्यार्थी कोई स्कूल खुलने से पहले स्कूल यूनिफॉर्म मिल जानी थी। जिसे वह पूरे सत्र इसका उपयोग कर सके। शाला दर्पण पोर्टल के मुताबिक राज्य में पहले से आठवीं तक सरकारी स्कूलों में 56 लाख 68 253 विद्यार्थी अध्यनरत है। इन सभी बच्चों को जुलाई निशुल्क यूनिफॉर्म मिल जानी चाहये थी। लेकिन अभी भी बच्चों को इसका इंतजार करना पड़ रहा है।

कब मिलेगी किसी को पता नहीं

चालू शिक्षा सत्र का आधा समय निकल चुका है। विद्यार्थियों को कब तक निशुल्क यूनिफॉर्म । इसकी जानकारी किसी को भी नहीं है। संस्था प्रधानों को भी कोई जानकारी प्राप्त नहीं है

ऐसे में अभिभावकों को अपने स्तर पर यूनिफॉर्म दिलाकर सिलवानी पड़ रही है। जबकि राज्य सरकार द्वारा सिली सिलाई यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने की घोषणा कर रखी है।

पिछले साल भी हुई थी दरी

पिछले शिक्षा सत्र मे भी कक्षा 1 से आठवीं तक के विद्यार्थियों को निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने पहले तो समय पर बजट ही नहीं दिया बाद में केवल यूनिफॉर्म का कपड़ा ही दिया था जब भी सिलाई के लिए ₹200 के लिए से इंतजार करना पड़ा ऐसे में विद्यार्थी सिलाई करवा कर यूनिफॉर्म नवम्बर और दिसंबर में ही पहन सके आते सरकार को इस और ध्यान जरूर जाना चाहिए इस समय पर बालकों को यूनिफॉर्म मिल सके सत्र बीत जाने के बाद यूनिफॉर्म का कोई फायदा नहीं

निविदा प्रक्रिया

शिक्षा निदेशालय के सूत्रों के मुताबिक स्कूल शिक्षा परिषद ने यूनिफॉर्म खरीदने के लिए निविदा आमंत्रित की जिसमें कपड़े की मैन्युफैक्चरिंग के साथ सिलाई अनुभव रखने वाले फर्म ही भाग ले सकते हैं। समस्या यह है कि कपड़ा निर्माता कंपनियां केवल कपड़ा उत्पादन का कार्य करती है सिलाई कार्य रेडीमेड गवर्नमेंट की कंपनियां करती है इन शर्तों के चलते निविदा में गले की हड्डी बन गई अब निविदा में संशोधन होने के बाद निविदा प्रक्रिया फिर से शुरू की जाएगी बच्चों की संख्या

कक्षाबच्चों की संख्या
1468645
स्कूलों में 57 लाख विद्यार्थी कर रहे हैं यूनिफॉर्म का
इंतजार।
26,18343
37,43807
अब सरकार को इस की और संज्ञान लेना चाहिए और जल्द ही बच्चों को यूनिफॉर्म उपलब्ध करवाने चाहिए
47,98115
57,30031
67,61214
77,82809
88,45086

Leave a Comment